दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने पुलिस कैंटीन वैन को दिखाई हरी झंडी

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली पुलिस को मिला नया पुलिस कैंटीन वेन। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने पुलिस कैंटीन वैन को दिखाई हरी झंडी। ये कैंटीन वेन दिल्ली में ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों के लिए काम करेगी।
दिल्ली पुलिस में रात दिन लगातार ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों के लिए दिल्ली पुलिस ने एक नई पहल की है। इस नई पहल के तहत दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए पुलिस कैंटीन वैन की शुरुआत की है। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने मंगलवार को दिल्ली के किंग्सवे कैंप स्थित पुलिस लाइन काॅलोनी में इस पुलिस वैन कैंटीन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान दिल्ली पुलिस के कई बडे आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने पुलिस कैंटीन वैन की शुरुआत पर दिल्ली पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की। साथ ही उन्होने बताया कि ये पुलिस कैंटीन वैन किस तरह से दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए काम करेगी, और पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पाॅइंट पर ही इस पुलिस कैंटीन वैन के जरिए चाय नाश्ते का प्रबंध हो जाएगा। इसके अलावा उन्होने कहा कि इस पुलिस कैंटीन वैन का आगे और विस्तार भी किया जाएगा।
आपको बता दें कि यह पुलिस कैंटीन वैन दिल्ली पुलिस के जवानो के लिए डय्टी के दौरान उपयोग में लाई जाएगी। और इसके माध्यम से पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी पाॅइंट पर ही चाय नाश्ते की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी।