लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन के घुसपैठिया वाले बयान को लेकर हंगामा मच गया। भाजपा सांसद अधीर रंजन से माफी मंगवाने पर अड़े गए हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा के हमले का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी सांसदों को पहले संदर्भ को समझना चाहिए। बिना समझे हमला करना सही नहीं है। रंजन चौधरी ने कहा कि दम है तो आप (बीजेपी सांसद) लोग मेरी बात सुनिए। इस बीच स्पीकर ने भी उनसे माफी मांगने को कहा है।
हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि मैं अधीर रंजन के बयान की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी घुसपैठिया हैं, अगर कांग्रेस में कुछ भी समझ है तो वो माफी मांगे। नहीं तो मैं सोनिया और राहुल गांधी से मांग करूंगा कि वो अधीर रंजन के बयान पर माफी मांगे।
वहीं अधीर रंजन ने कहा कि ये हमारी नेता सोनिया गांधी को घुसपैठिया कह रहे हैं, क्या कर रहे हैं आप (बीजेपी) लोग। अगर मेरा लीडर घुसपैठिया है तो आपका लीडर भी घुसपैठिया है।