किरेन रिजिजू और रमेश पोखरियाल ने पूरे देश के लिए फिट इंडिया स्कूल रेटिंग प्रोग्राम लांच किए

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्‍य मंत्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने केंद्रीय विद्यालय, दिल्‍ली छावनी में 'फिट इंडिया स्‍कूल रेटिंग' पुस्तिका एवं फिट इंडिया फ्लैग का अनावरण किया। इस अवसर पर नई दिल्‍ली सीट से संसद सदस्‍य मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित थीं।     


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नवंबर में अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए फिट इंडिया स्‍कूल रेटिंग को लॉन्‍च किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी स्‍कूलों से फिट इंडिया फ्लैग और फिट इंडिया स्‍टार रेटिंग के लिए नामांकन करने का आग्रह किया था। भारत में पहली बार स्‍कूलों के लिए फिटनेस रेटिंग को अपनाया गया है। इस कार्यक्रम के तहत स्‍कूलों को फिट इंडिया फ्लैग और तीन स्‍टार या पांच स्‍टार की रेटिंग दी जाएगी। यह रेटिंग शिक्षकों एवं छात्रों की चुस्‍ती-दुरूस्‍ती के स्‍तर, उपलब्‍ध अवसंरचना और फिटनेस गति‍विधियों में सहभागिता के आधार पर दी जाएगी।


इस अवसर पर रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि भारत में छात्रों की आबादी लगभग 33 करोड़ हैं जो अमरीका की आबादी से अधिक है। यदि हमारे बच्‍चे स्‍वस्‍थ रहते हैं तो हम स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र बन सकते हैं। जल्‍द ही हम फिटनेस के वैश्विक चार्ट में अग्रणी स्‍थान प्राप्‍त कर सकते हैं।


किरेन रिजिजू ने कहा कि देश में केंद्रीय विद्यालयों की प्रतिष्‍ठा है। जब स्‍कूल फिट इंडिया स्‍कूल टैग और फिट इंडिया स्‍कूल स्‍टार प्राप्‍त करेंगे तो केंद्रीय विद्यालयों की प्रतिष्‍ठा और बढ़ेगी। सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालय संगठन ने स्‍कूली बच्‍चों में फिट इंडिया आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है। मुझे विश्‍वास है कि देश के स्‍कूल जल्‍द ही फिट इंडिया स्‍टार रेटिंग प्रणाली का हिस्‍सा बनेंगे।    


खेल मंत्री ने केंद्रीय विद्यालय दिल्‍ली छावनी, केंद्रीय विद्यालय आरके पुरम और केंद्रीय विद्यालय एंड्रयूजगंज के प्राचार्यों को फिट इंडिया फ्लैग प्रदान किए।