मिस इंडिया अर्थ देविका वैद के साथ की टार्जन ने रैंप वॉक

 


 



 


बालीवुड, समाजसेवा, फैशन जगत की कई नामी हस्तियों को आलंबन वर्ल्ड ह्यूमन राईटस अवार्डस 2019 से नवाजा गया। दिल्ली के पटेल नगर बटरफ्लाई हॉल में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में टार्जन फिल्म से सुपरहिट रहे अभिनेता हेमंत बिरजे, ये साली आशिकी फेम शिवा कुमार और 60 से ज्यादा टीवी सिरियल व फिल्मो में काम कर चुकी सारिका नंदा को ये अवार्ड दिए गए। इस मौके पर एक फैशन शो का भी आयोजन हुआ जिसमें मिस इंडिया अर्थ देविका वैद व बालीवुड एक्टर हेमंत बिरजे ने शो स्टोपर के रुप में रैंप वॉक की।


कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि देश भर में अलग अलग फील्डस में बेहतरीन काम कर रही हस्तियों आलंबन वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस 2019 दिए गए। सम्मानित की गई हस्तियो दिल्ली डार्लिंग्स शो की प्रतियोगी पूजा दुआ, प्रगति नागपाल, सोना शर्मा, समाजसेवी विजय कुमार टाईटलर, अक्षय कुमार, साक्षी कक्कड़, डा. पूनम सयाल, मोहिनी शर्मा, फरखंदा खान फिदा, सौरभ पुरी, रितु सिंधवानी, डा कमलजीत कौर, प्रियंका मक्कड़, बीएसएफ के पूर्व डीआईजी प्रेम चौहान, वरिष्ट पत्रकार आचार्य राम गोपाल शुक्ला, रजनी सिंह, शील भारद्वाज, अनिल अरोड़ा, जयपुर के ललित शर्मा व मॉडल बिदया शुक्ला, समाजसेवी अभिलाषा पटनायक, कोरियोग्राफर तुषिता जैन, सैम आहूजा, नंदा सुडान, सुनीता कैन, गायक अरुण धमीजा, एंडी दहिया, पवन विज, मिस कनाडा मेघा मदान,  डा. चंद्रकांता, मेकअप आर्टिस्टस निशा खुराना, एंकर साजन बाल्यान, श्याम सुंदर सोनी, शैलेंद्र सिंघल व कई नामी लोगो को सम्मानित किया गया।