पर्यावरण पर 4-दिवसीय एमओईएफ एंड सीसी और सीएमएस वातावरण-2019 लघु फिल्म प्रतियोगिता और महोत्सव की शुरूआत

 


 



 


पहली बार, पर्यावरण पर दिल्ली में चार दिवसीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का, एमओईएफ एंड सीसी और सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज (सीएमएस) वातावरण-2019 लघु फिल्म प्रतियोगिता और महोत्सव की शुरुआत हुई है, जिसका उद्घाटन सुरेश प्रभु, संसद सदस्य और 2019 के सीएमएस वातावरण-2019 पुरस्कार के जूरी प्रमुख के द्वारा किया गया।


इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में रवि अग्रवाल, अतिरिक्त सचिव, एमओईएफ एंड सीसी; तमारा मोना, भारत में स्विट्जरलैंड दूतावास की उप प्रमुख; डॉ. एन. भास्कर राव, चेयरमैन, सीएमएस और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।


पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना के साथ फिल्म का निर्माण करने में नई प्रतिभाओं और रचनात्मक दिमागों के लिए एक मार्ग प्रशस्त करने और नवप्रवर्तक विचारों पर मंथन करने के लिए विचार-विमर्श, संगोष्ठी, कार्यशालाएं, बातचीत का आयोजन भी किया जा रहा है।


इस महोत्सव में एमओईएफ एंड सीसी- 2019 लघु फिल्म प्रतियोगिता और महोत्सव के लिए चयनित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। पुरस्कारों की घोषणा और वितरण, राज्य मंत्री, एमओईएफ एंड सीसी, श्री बाबुल सुप्रियो द्वारा महोत्सव के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान यानि 30 नवंबर को 10 वें सीएमएस वातावरण पुरस्कारों के साथ किया जाएगा।


यह उल्लेखनीय है कि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, श्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा 6 जून, 2019 को विश्व पर्यावरण दिवस के उत्सव के दौरान पर्यावरण पर एमओईएफ एंड सीसी - 2019 लघु फिल्म प्रतियोगिता और महोत्सव की घोषणा की गई थी।


इस महोत्सव का आयोजन, विशेष रूप से पर्यावरण और वन्यजीवों के लिए, सीएमएस वातावरण के 10 वें प्रतियोगी संस्करण के साथ किया जा रहा है।