रिपोर्ट : अजीत कुमार
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म 'पति, पत्नी और वो' के प्रचार के लिए दिल्ली आए। यहां के एयरोसिटी स्थित होटल प्राइड प्लाजा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलाकारों ने मीडिया से खुलकर बातें कीं।
बता दें कि यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जो मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार और रेणु रवि चोपड़ा द्वारा निर्मित है। यह 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी।
कार्तिक ने फिल्म के बारे में बताया, 'यह केवल एक व्यावसायिक फिल्म नहीं है, बल्कि फिल्म में एक संदेश भी है, लेकिन आप फिल्म देखने के बाद हंसेंगे भी आप में संदेश भी साझा करेंगे। दरअसल, यह एक परिस्थितिजन्य कॉमेडी है, जिसमें कॉमेडी के अलावा भी बहुत कुछ है। सबसे बड़ी खासियत इसका मजबूत कंटेंट है।'
भूमि ने बॉलीवुड में बहुत कम समय में अलग-अलग स्क्रिप्ट चुनने के बारे में बताया, 'मैं खुषकिस्मत हूं कि मुझे इतने कम समय में इतनी सारी अलग-अलग भूमिकाएं मिलीं और कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करने के अनुभव ने बॉलीवुड में मेरे प्रवेश को प्रक्रिया को अन्यों की तुलना में कहीं अधिक आसान बना दिया। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मुझे और भी ऐसी भूमिकाएं मिलेंगी, ताकि मुझे अपने अभिनय कौशल का पता लग सके।'
अनन्या ने फिल्म और उसकी भूमिका के बारे में बताया, 'मैंने पटकथा और संवाद की वजह से इस फिल्म में काम करने का निर्णय लिया। मैं आपको विष्वास दिलाती हूं कि यह उन फिल्मों से बहुत अलग है, जो आपने पहले प्रेम त्रिकोण पर आधारित देखी हैं।'