राष्ट्रपति 6 से 8 दिसम्बर को राजस्थान और ओडिशा का दौरा करेंगे

 


 



 


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 से 8 दिसम्बर तक राजस्थान और ओडिशा का दौरा करेंगे। 6 दिसम्बर को राष्ट्रपति माउंट आबू में ब्रह्मकुमारी के मुख्यालय जाएंगे और वहां सामाजिक परिवर्तन के लिए महिला सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।


7 दिसम्बर को राष्ट्रपति अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, जोधपुर के दूसरे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे और उसी दिन जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।


8 दिसम्बर को राष्ट्रपति ओडिशा के खुर्दा में बारूनेई हिल स्थित पाइका विद्रोह के स्मारक का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन वे भुवनेश्वर में उत्कल विश्वविद्यालय के प्लेटिनम जुबली उत्सव के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।