विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण ने निवेशक जागरूकता के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ समझौता किया

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के सचिव इनजेती श्रीनिवास ने कहा है कि निवेशकों और हितधारकों तक पहुंच बनाने और सूचना के प्रसार के लिए विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से विभिन्न निवेशकों को मदद मिलेगी, जो लुभावने निवेश और पौंजी स्कीमों के फंदे में फंस जाते हैं। वे दिल्ली में आईईपीएफए और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने के अवसर पर बोल रहे थे।


इस शानदार सामाजिक संदर्भ और निवेशकों को शिक्षित करने के मद्देनजर आईईपीएफए के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के समझौते की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस समझौते का पूरा पालन किया जाना चाहिए, ताकि हितधारकों और निवेशकों को जागरूक किया जा सके।


श्रीनिवास ने कहा कि आईईपीएफए निवेशकों और जनता को जागरूक बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा को एक प्रमुख घटक मानता है, ताकि लोगों को पौंजी स्कीमों तथा लुभावने निवेश प्रस्तावों के फंदे में फंसने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आईईपीएफए का उद्देश्य है कि निवेशकों को लाभप्रद निवेश करने की दिशा में प्रेरित किया जाए और देश के आर्थिक विकास में उनके योगदान को महत्व दिया जाए।


बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक शांति लाल जैन ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की मजबूत घरेलू उपस्थिति है। देश भर में उसकी 9,456 शाखाएं और 13,115 एटीएम काम कर रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा का नेटवर्क 21 देशों में फैला हुआ है, जहां उसकी लगभग 100 शाखाएं और कार्यालय काम कर रहे हैं। जैन ने कहा कि आईईपीएफए के साथ जुड़ने से दोनों संस्थाओं को फायदा होगा।


बैंक ऑफ बड़ौदा के कॉरपोरेट संपर्क एवं संपदा प्रबंधन के महाप्रबंधक ओपिन्दर कुमार कौल ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और वह निवेशकों की शिक्षा और जागरूकता के लिए आईईपीएफए के साथ मिलकर काम करेगा।


कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव और आईईपीएफए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज पांडेय ने कहा कि इस समझौते से निवेशकों को जागरूक बनाने और उन्हें शिक्षित करने में लाभ मिलेगा।


उल्लेखनीय है कि समझौता-ज्ञापन पर आईईपीएफए की तरफ से इसके महाप्रबंधक नवनीत चौहान और बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक ओपी कौल ने हस्ताक्षर किए।