रिपोर्ट : राजीव तिवारी
दिल्ली सरकार जहाँ बिजली 200 यूनिट तक फ्री देने की बात करती है वही दिल्ली के कुछ इलाकों में इसकी तस्वीर बिल्कुल उल्टा नजर आ रही है। दिल्ली के कई इलाकों में लोगों के घर 200 यूनिट से कम खपत होने के बावजूद 650 रुपए तक के बिल आ रहे है।
नॉर्थ दिल्ली के मोती नगर विधानसभा के अमर पार्क में सेकड़ो लोगों के बिजली बिल 200 यूनिट से कम होने के बावजूद भी 40 से 650 रुपए तक बिल आ रहे हैं जिससे लोगों में दिल्ली सरकार व टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन (T.P.D.D.L) से नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि इस कड़ाके की ठंड में हमारा बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। लोगों का कहना है कि सिर्फ 1 बल्ब जलाने के बावजूद बिल बहुत ही ज्यादा आर हा है। लिहाज़ा लोगों का कहना है कि हम गरीब लोग है दिल्ली सरकार कहती है कि बिल माफ लेकिन कहा है माफ।
देखा जाए तो लोगो को इस बात से जानकारी नही है कि वह अपनी समस्या कहा लेकर जाए 35 यूनिट से 195 यूनिट तक के बिल आ रहे है। इससे साफ पता चलता है कि इसमे अफसर की मिली भगत हो सकती है। अगर पूरी दिल्ली की बात करे तो बिल और भी जगह आ रहे है।
अब देखना होगा कि इन की समस्या का हल TPDDL करती है या स्थानीय विधायक शिव चरण गोयल ? या फिर अन्य कोई प्रशासनिक अधिकारी ये देखना लाज़मी होगा।