नए साल पर दिल्ली पुलिस के जवानों को पुलिस कैंटीन की सौगात

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली की न्यू पुलिस लाइन कॉलोनी में दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने किया पुलिस कैंटीन का उद्घाटन। इस कैंटीन की शुरुआत के बाद दिल्ली पुलिस के जवानों को भी मिलेगी डिफेंस जैसी कैंटीन की सुविधा। इस कैंटीन में सस्ते दरों पर मिलेगा घरेलू सामान। जिसका फायदा पुलिस के हजारों जवानों को मिलेगा।

साल 2020 ने दस्तक दे दिया है, और इस नए साल की शुरुआत पर दिल्ली पुलिस के जवानों को खास तोहफ़ा दिया गया है। नए साल का तोफहा देते हुए दिल्ली पुलिस के मुखिया अमूल्य पटनायक ने पुलिस के जवानों को कैंटीन का उद्घाटन कर दिया है। इस सब्सिडायरी सेंट्रल पुलिस कैंटीन का उद्घाटन दिल्ली के किंग्सवे कैंप स्थित न्यू पुलिस लाइन कॉलोनी में किया गया। इस कैंटीन के माध्यम से पुलिस के जवान भी सस्ती दरों पर घरेलू सामान ले सकेंगे। इसके साथ ही पुलिस लाइन कॉलोनी में ही ओरगेनिक खाद की यूनिट लगाई गई है, पुलिस आयुक्त ने उसका भी निरीक्षण किया। 

जब अमूल्य पटनायक कैंटीन का उद्घाटन करने के लिए आए तो उससे पहले यहां पर पुलिस के जवानों द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यस्था ना हो। उसके लिए दिल्ली पुलिस के सैकड़ों जवान पहले से ही तैनात थे। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने पुलिस के जवानों के लिए कहा कि इतने बड़े स्तर पर कैंटीन की सुविधा दिल्ली पुलिस की ओर से पहली बार दी जा रही है। सीआरपीएफ से कैंटीन का टाईअप किया गया है जिसका समान जवानों को सामान मिलेगा।

आपको बता दें कि न्यू पुलिस लाइन में सैकड़ों की संख्या में स्टाफ क्वाटर है जिसकी वजह से कैंटीन की जगह छोटी थी, वहीं पर बड़ी जगह पर बिल्डिंग बनाई गई जिसमें कैंटीन के लिए बड़ा स्पेस रखा गया। इस पुलिस कैंटीन के बाद अब दिल्ली पुलिस के जवान भी डिफेंस की तरह कैंटीन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।