सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का जबरदस्त हुनर देखने को मिला

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


राजधानी दिल्ली में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का जादू। लोगों ने भी बच्चों के इस हुनर का लुत्फ उठाते हुए बच्चों की जमकर सराहना की, और बच्चों के सुंदर और बेहतर भविष्य की कामना की। बच्चों की इस प्रतिभा का नजारा दिल्ली के सुल्तान पुरी में एक सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में देखने को मिला।

हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खासतौर पर बच्चों और युवाओ में हुनर भरा हुआ है बस जरूरत है उसे निखारने की, और एक अच्छा अवसर प्रदान करने की। और कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के सुल्तान पुरी में देखने को मिला, जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जादू दिखाते हुए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दरअसल मौका था जब दिल्ली के सुल्तान पुरी में एक सामाजिक संस्था द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छोटे छोटे बच्चों ने अपने हुनर का जलवा ऐसा दिखाया कि लोग बच्चों के इस प्रतिभा की तारीफ़ करते नहीं थके। और पूरे कार्यक्रम में तालियो की गूंज सुनने को मिली।

इस मौके उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के इस प्रतिभा की जमकर तारीफ़ की। साथ ही बच्चों के सुंदर और बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उनको प्रोत्साहित भी किया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर बात करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रनिश ढाका ने कहा कि छोटे छोटे बच्चों की शानदार प्रतिभा ये दिखाता है कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होने कहा कि बच्चों के इस हुनर ने यह साबित कर दिया है कि हमारे देश का भविष्य मजबूत हाथों में है।

कुल मिलाकर इस सामाजिक संस्था के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का जबरदस्त हुनर देखने को मिला। लिहाजा जरूरत है कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहे, ताकि बच्चों और युवाओं की प्रतिभा को ना केवल निखारा जा सके बल्कि उन्हें प्रोत्साहन भी मिलता रहे।