डा. शशी थरुर ने कांग्रेस उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया

 


 



 


कालका जी विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा के चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए उनके समर्थन में सांसद शशी थरुर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने महारानी बाग के सेन्ट्रल एवेन्यू कम्यूनिटी सेन्टर में एक जन सभा को सम्बोधित किया। कालका जी के मतदाताओं से डा0 शशी थरुर ने अपील करते हुए कहा कि कालका जी से कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट शिवानी चोपड़ा को वोट देकर विजयी बनाए, कांग्रेस पार्टी आपके सपने को पूरा करेगी और दिल्ली के विकास को सुनिश्चित करेगी।


शिवानी चोपड़ा ने प्रचार कार्यक्रम में दुर्गा मंदिर श्रीनिवास पुरी, जे ब्लाक, के ब्लाक, एल ब्लाक, एम और एन ब्लाक, ओ ब्लाक, प्राईवेट कालोनी का दौरा किया, जनसम्पर्क के दौरान उन्हांने लोगों से बातचीत की, उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली। शिवानी चोपड़ा ने एक भंडारे व माता की चौकी में भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा भी मौजूद थे। उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं के साथ उनकी भावनाओं को समझते हुए डांडिया भी किया।


शिवानी चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में सरकार में आने पर वंचित परिवारों की स्नातक लड़कियों को शादी के लिए एक लाख एक रुपये कन्यादान के रुप दिए जाऐंगे, छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ब्याज मुक्त कर्ज दिलाया जाऐगा। महिलाओं की आवाज उठाने के लिए जेन्डर रिसोर्स सेन्टर बनाए जाऐंगे। महिलाओं के लिए रोजगार प्रोत्साहन के लिए 100 इंदिरा कैंटीन बनाई जाऐंगी जिनको सिर्फ महिलाऐं चलाऐंगी।


शिवानी चोपड़ा ने कालका जी के मतदाताओं से अपील की है कि कांग्रेस वाली दिल्ली, विकास वाली दिल्ली को दोबारा विकास की पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाना होगा तभी आप सम्मान और आत्मनिर्भर जीवन शैली जी पाऐंगे, इसलिए 8 फरवरी को हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस को विजयी बनाए।