रिपोर्ट : अजीत कुमार
इन दिनों यूटयूब पर दोस्ती पर दर्शाया गया गाना 'मेरे दोस्त यार' खूब सुर्खियां बटोरता हुआ नजर आ रहा है। यूटयूब पर इस गाने के दर्शकों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। और ऐसा हो भी क्यों ना गाना जो दोस्ती पर आधारित है।
दरअसल इन दिनों संगीत के क्षेत्र में नई नई प्रतिभाओं का आगाज हो रहा है। और ये नई प्रतिभाए बखूबी अपनी प्रतिभा और आवाज के दम पर लोगों के बीच अपना मुकाम बनाने में कामयाब हो रहे हैं। इसी फेहरिस्त में अब दोस्ती पर फिल्माया गया एक नया गाना "मेरे दोस्त यार" लोगों के बीच अपनी एक अलग ही छाप छोड रहा है। इस पूरे गाने में दोस्ती के बारे में बताया गया है, कि किस तरीके से दोस्तो की जिंदगी होती है। और किस तरीके से दोस्तों के बीच प्यार भरा रिश्ता होता है, जो सबसे बिल्कुल अलग होता है।
वैसे तो इन दिनों रोमेंटिक साँग और पार्टी साँग की मार्केट में एक के बाद एक लाइन लगती जा रही है, वहीं दूसरी ओर इस तरह के गाने को दर्शक भी बेहद पसंद कर रहे हैं। ऐसे में दोस्ती पर फिल्माया गाना लोगों को एक अलग ही टेस्ट देने का काम कर रहा है। और अक्सर ही दोस्ती पर आधारित किसी भी तरह के गाने को लोग बेहद ही पसंद भी करते हैं। और इसी कड़ी में एबी रॉकस्टार का ये गाना भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। वीएसजी म्यूजिक द्वारा निर्मित, एबी रॉकस्टार द्वारा निर्देशित इस गाने में एबी रॉकस्टार, रोही राय, जिया राजपूत, रिया सोनी, अंकुश सक्सेना और शिवम मुख्य भूमिका में है।