कालका जी से कांग्रेस उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा ने गांधी बस्ती, कालीचरण कैम्प में पदायात्रा कर जनसम्पर्क किया

 


 



 


कालका विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा ने गांधी बस्ती और काली चरण कैम्प में पदयात्रा की और लोगों से जनसम्पर्क किया, उनके साथ क्षेत्र के बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी थे, जहां उन्हें भारी जनसमर्थन मिला। दोपहर बाद शिवानी ने हनुमान मंदिर में माथा टेका, सराय जुलेना, डबल स्टोरी अमृतपुरी गढ़ी, दुर्गा मंदिर, सीएससी फलैट, ईस्ट ऑफ कैलाश में भी पदयात्रा की। शिवानी चोपड़ा के साथ पदयात्रा और जनसम्पर्क में इंदू वर्मा, इमामुदीन प्रधान, इकराम, जतीन, अब्बास, विनोद कनोजिया, सुनील वशिष्ठा शामिल थे।


शिवानी चोपड़ा ने कहा कि अपने जनसम्पर्क में लोगों से कहा कि आप पार्टी की उम्मीदवार अपनी मजबूत दावेदार ठोक रही है जबकि वह यह नही जानती की यदि आप पार्टी कालका जी में मजबूत होती तो केजरीवाल अपने उम्मीदवार को बदलते ही नही। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के झूठे वायदों के कारण आप उम्मीदवार आतिशी एक नया चेहरा होने के कारण प्रतिदिन चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्रवासियों की नाराजगी का सामना कर रही है।


शिवानी चोपड़ा ने कहा कि आप पार्टी शिक्षा व्यवस्था का इतना ढ़ोल पीट रही है कि शिक्षा बेहतरी के लिए न जाने कितने बदलाव कर दिए है। एक शिक्षित उम्मीदवार होने के नाते मैं लोगों को शिक्षा बदलाव के बारे में आप पार्टी की दिल्ली सरकार की सच्चाई आम जनता को बताती हूॅ, कि इनके छात्र वर्गीकरण के कारण हजारों छात्रों को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी है। छात्रों के विकास की बात करने वाले इनके शिक्षा मंत्री विज्ञापनों में बड़ी-बड़ी बातें तो दिखा रहे हैं, परंतु सरकारी विद्यालयों के छात्रों से बात करके पता चलता है कि बच्चों को कुछ भी पढ़ाया नही जा रहा है।


शिवानी चोपड़ा ने क्षेत्रवासियों से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर हम छात्रों के बौद्धिक और शैक्षिक विकास के लिए सरकारी अध्यापकों को विशेष ट्रेनिंग दिलावने के प्रावधान करेंगे ताकि वे दिल्ली के छात्रां को उच्च शिक्षा दें सके और भविष्य में यह छात्र अपने सपनों को साकार कर सकें।