रिपोर्ट : अजीत कुमार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कालका जी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी चोपड़ा की पदयात्रा अगुवाई की। पदयात्रा में स्टार प्रचारक नगमा और बाक्सर विजेन्द्र भी शामिल थे। पदयात्रा आज नेहरु प्लेस से लेकर कालका जी तक निकाली गई जिसमें क्षेत्र के लोगों ने मोतियों व फूल मालाओं के साथ जगह-जगह उनको समर्थन देने के लिए स्वागत किया। कई स्थानों पर तो शिवानी चोपड़ा पर गुलाब के फूलों की वर्षा करके मतदाताओं ने अपना समर्थन व आर्शीवाद दिया। शिवानी चोपड़ा को लोगां ने कालका मंदिर से आई चुनरी पहना कर भी आर्शीवाद दिया।
कांग्रेस उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा को कालका जी विधानसभा के मतदाताओं का जोरदार समर्थन मिल रहा है क्योंकि वहां के लोग शिवानी चोपड़ा की कार्यशैली व उनके व्यक्तित्व से प्रभावित उनको समर्थन दे रहे हैं।
पदयात्रा में सुभाष चोपड़ा व शिवानी चोपड़ा के अलावा पूर्व निगम पार्षद कैप्टन खविन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश, इंदू वर्मा, राकेश इस्सर तथा ब्लाक अध्यक्ष, ब्लाक व जिला के पदाधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में कालकाजी विधानसभा के लोग भी शामिल हुए।