कालकाजी के पूर्व आप विधायक के पुत्र सरदार मनप्रीत सिंह, आप के कई शीर्ष नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, दिल्ली प्रभारी कुलजीत सिंह नागरा की मौजूदगी में कालका जी और ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी सहित अन्य पाटियों के लोगों ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में काग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। आप पार्टी के विधायक सरदार सिंह के पुत्र मनप्रीत सिंह अपने सैंकड़ों साथियों के साथ ‘‘कालका जी’’ से कांग्रेस उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा के पक्ष में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। कालका जी अल्पसंख्यक विंग चैयरमेन मुरतजा, प्रणब चंदर मनी, स्वराज पार्टी के पूर्व उम्मीदवार कालका जी इकबाल सिद्दकी, युवा विंग के मोहित गिल सैंकड़ों साथियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


सुभाष चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली का चुनाव मुद्दों, प्रभावित लोगों और दिल्ली के विकास के लिए लड़ रही है, लेकिन भाजपा और आम आदमी पार्टी साप्रदायिक लाईन पर लोगां को बांटने की कोशिश कर रही हैं। चोपड़ा ने कहा कि मैं उन माता बहनों को सलाम करता हूॅ जो कभी पर्दे से बाहर नही आई थी परंतु आज वे अपने बच्चों की रक्षा के लिए नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में, संविधान की पवित्रता को बचाए रखने के लिए शाहीन बाग में धरने पर बैठी हैं, लेकिन भाजपा इस मुद्दे को साम्प्रदायिक रंग दे रही है।


चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को लगभग एक महीने 10 दिन तक शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिलाओं की याद नही आई, लेकिन जब वे अपनी कुंभकरणीय नींद से जागे तो अपने मगरमच्छी आंसू ही बहाएं है, उनके लिए कुछ नही किया। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस का यह कैसा दोहरा चेहरा कि वह जामिया मीलिया कैम्पस में वाई चॉसलर की बिना इजाजत घुस कर छात्रों को पीटते है, और जेएनयू में वे नकाब पोशों द्वारा छात्रों को पीटते हुए देखते रहते हैं, वहां पुलिस कहती है कि वाईस चॉसलर की बिना इजाजत कैम्पस में नही घुस सकते है।


चोपड़ा ने कहा कि दिल्लीवासी दिल्ली चुनाव में भाजपा और आप पार्टी से इनके दोहरे चरित्र और दोहरी बात को जवाब मांगेगे और इन्हें चुनाव मेंं सबक सिखाऐंगे।


कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे किए जाएंगे क्योंकि कांग्रेस खोखले वादे नहीं करती। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां विधानसभा चुनावों में यह कह रही है कि मुकाबला सिर्फ आप-भाजपा में कह कर भ्रम फैलाने की कोशिश है। कांग्रेस चुनाव में एक जबरदस्त ताकत के रूप में मैदान में है, दिल्ली की जनता अच्छी तरह से जानती है कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करके निभाती है, और कांग्रेस पार्टी  विधानसभा चुनाव में भाजपा और आप पार्टी दोनों को कड़ी टक्कर देकर चौकाने वाले नतीजे देगी। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस सरकार थी जिसने अपने 15 साल के शासन के दौरान दिल्ली के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया। दिल्ली को सौहाद्र पूर्ण बनाए रखा।


नागरा ने कहा कि पंजाब जैसे छोटे राज्य में अपने वायदे को निभाते हुए लगभग 1.9 करोड़ की आबादी वाले राज्य में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों के साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक कर्ज को मॉफ किया है। दिल्ली में कांग्रेस की सरकार अपने वायदे को पूरा करेगी।