कांग्रेस उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा ने चुनाव प्रचार के दौरान कई क्षेत्रों में पदयात्रा कर जनसम्पर्क किया

 


 



 


कालका विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो भ्रष्टाचार खत्म करने का नारा देकर सत्ता में आई थी आज उसके नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए है। आप नेता बड़ी-बड़ी सभाओं, गली, मौहल्लों की नुक्कड़ सभाओं में दिल्लीवासियों को झूठे वायदों में फंसाने की कोशिश कर कर रहे हैं, परंतु दिल्ली की जनता अब उनके बहकावे में नही आएगी।


शिवानी चोपड़ा ने भूमिहीन कैम्प, ईस्ट ऑफ कैलाश, गांधी कैम्प मस्जिद, बी ब्लाक, एफ ब्लाक, के ब्लाक, साउथ पार्क, सुखदेव विहार में बैठकें की और पदयात्रा कर क्षेत्रवासियों से जनसम्पर्क किया। उन्होंने कालकाजी के एक रेस्टोरेंट में व्यापारियों के साथ भी बैठक की। कालका जी और गिरी नगर के वरिष्ठ नागरिको से मिली और उनका आर्शीवाद ग्रहण किया। चुनाव प्रचार के दौरान शिवानी चोपड़ा के साथ जितेन्द्र कुमार कोचर, इंदू वर्मा, चन्द्र प्रकाश, रितू सिंह चौहान मुख्य रुप मौजूद थीं।


शिवानी चोपड़ा ने कहा कि कालका जी विधानसभा में आप और भाजपा उम्मीदवार जे.जे कलस्टर और अनाधिकृत कालोनियों में स्वच्छता की बात करते है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी ने 2 लाख पब्लिक टायलेट बनाने का वायदा किया था, परंतु एक भी पब्लिक टॉयलेट नही बनाया जबकि स्वच्छ भारत के अंतर्गत 40 करोड़ रुपया रिलीज हुआ था, यह खुलासा विधानसभा के पटल पर रखी गई केग रिपोर्ट से उजागर हुआ है। शिवानी चोपड़ा ने कहा कि आप लोग मुझे अपना आर्शीवादी वोट दें, मैं कालका जी विधानसभा में स्वच्छता अभियान में क्रांतिकारी बदलवा करके दिखाउॅगी।


शिवानी चोपड़ा ने कालका जी के मतदाताओं से अपील की कि 8 फरवरी को हाथ का बटन दबाकर दिल्ली में दिख रहे कांग्रेस शासन के विकास की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने में सहभागी बनें।