खुली अर्थव्‍यवस्‍था और संपदा सृजन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी हस्‍तक्षेपों को तर्कसंगत बनाने का सुझाव

 


 



 


केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश की गई आर्थिक समीक्षा, 2019-20 में खुली अर्थव्यवस्था और संपदा सृजन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी हस्तक्षेपों को तर्कसंगत बनाने का सुझाव दिया गया है।


समीक्षा में कहा गया है कि एक तरफ जहां बाजारों में कामकाज सही तरीके से नहीं होने की स्थिति में सरकारी हस्‍तक्षेप की जरूरत पड़ती हैं वहीं ऐसे समय में जबकि बाजार रोजगार सृजन में सक्षम हों, सरकारी हस्‍तक्षेपों की अधिकता आर्थिक खुलेपन में बाधा डालती है जिससे उपभोक्‍ता और उत्‍पाद दोनों की अधिकता की संभावनाएं घटती हैं और संपदा सृजन पर असर पड़ता है।


आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम के दौर में अप्रासंगिक हो चुका हैं क्‍योंकि यह बहुत पहले 1955 में उस समय बनाया गया था जब देश में अकाल की स्थिति थी और खाद्यान्‍नों की कमी हो गई थीं। सर्वेक्षण के अनुसार आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम की व्‍यवस्‍थाएं अक्‍सर तथा अप्रत्‍याक्षित रूप से स्‍टॉक सीमाएं तय कर देती हैं जिससे निजी क्षेत्रों द्वारा भंडारण अवसंरचना तैयार करने, कृषि उत्‍पादों की मूल्‍य संवर्धन श्रृंखला तैयार करने और कृषि उत्‍पादों के लिए एक राष्‍ट्रीय बाजार विकसित करने की गतिविधियां बाधित होती हैं। सर्वेक्षण में आगे कहा गया है कि दलहन, चीनी और प्‍याज की भंडारण सेवा तय करने के बावजूद इनकी कीमतों में उतार चढ़ाव को कोई अंतर नहीं पड़ा है। यह इस बात का सबूत है कि बाजार को आर्थिक रूप से ज्‍यादा स्‍वतंत्र बनाने तथा अर्थव्‍यवस्‍था में संपदा सृजन को सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम को अब खत्‍म कर देना चाहिए। सर्वेक्षण के अनुसार यह कानून अब केवल परेशानी का सबब बन कर रहा गया है़।


आवश्‍यक जीवनरक्षक दवाओं तक पहुंच को सुनिश्चित करने और निर्धन परिवारों को गरीबी से बचाने के महत्‍वपूर्ण कार्य को देखते हुए प्राय: सरकार आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम की धारा 3 में की गई व्‍यवस्‍थाओं के तहत औ‍षधियों का मूल्‍य नियंत्रित करने का काम करती हैं। समीक्षा में राष्‍ट्रीय औषधि मूल्‍य प्राधिकरण और औषधि मूल्‍य नियंत्रण आदेश के माध्‍यम से औषधियों के मूल्‍य को नियंत्रित करने की सरकारी नीति पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि इससे प्राय: अनियंत्रित दवाओं को फायदा मिलता है क्‍योंकि इससे नियंत्रित दवाओं की कीमत में कमी आने की बजाय इजाफा होता है। समीक्षा में बताया गया है कि किस तरह से दवाओं के फार्मूलेशन की प्रक्रिया डीपीसीओ को अलाभकारी बना रही है।


आर्थिक समीक्षा में सुझाव दिया गया है कि चूकिं सरकार अपने विभिन्‍न विभागों जैसे- सीजीएचएस, रक्षा और रेलवे के माध्‍यम से बड़ी मात्रा में दवाएं खरीदती हैं। वह इतने बड़े पैमाने पर दवा खरीदने के कारण इनकी कीमतों को कम करने का दबाव बना सकती हैं। जिससे लोगों को किफायती दरों पर यह औषधियां मिल सकती हैं। समीक्षा में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय और उसके सहायक विभागों को सलाह दी गई है कि वे सरकार की इस पारदर्शी खरीद प्रक्रिया का लाभ उठाएं। समीक्षा के अनुसार आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम बाजार के क्रियाकलापों में हस्‍तक्षेप करता है जिससे समाज कल्‍याण और आर्थिक विकास से जुड़ी गतिविधियां प्रभावित होती है।


आर्थिक समीक्षा में सरकार की खाद्यान्‍न बाजार नीति का हवाला देते हुए कहा गया है कि इससे सरकार गेहूं और चावल के सबसे बड़े खरीददार के रूप में उभरी है जिससे उस पर खाद्य सब्सिडी का बोझ बढ़ा है और बाजारों की दीर्ध अवधि विकास प्रभावित हुआ है। इससे बाजार प्रतिस्‍पर्धा को नुकसान पहुंचा है। समीक्षा के अनुसार इस कदम से भारतीय खाद्य निगम का बफर स्‍टॉक बहुत ज्‍यादा बढ़ गया है, अनाजों की मांग और आपूर्ति का अंतर बढ़ रहा है और फसल विविधता भी प्रभावित हो रही है। समीक्षा में सुझाव दिया गया है कि खाद्यन्‍न नीति में आमूल बदलाव की दरकार है। इसमें खाद्यान्‍नों के वितरण की व्‍यवस्‍था की पारंपरिक  पद्धति को बदलकर उसके स्‍थान पर नकदी मूल्‍य, फूड कूपन और स्‍मार्ट कार्ड के माध्‍यम से अनाज दिए जाने चाहिए।


समीक्षा के अनुसार राज्‍य और केंद्र सरकार द्वारा कर्ज माफी की नीति का बुरा असर पड़ता है। इससे लाभार्थी कम कर्ज उठाते हैं, कम बचत करते हैं, कम निवेश करते हैं जिससे आखिर में उनके द्वारा किया जाने वाला उत्‍पादन भी आंशिक लाभा‍र्थियों की तुलना में कम रह जाता है। कर्ज माफी का लाभ उठाने वाले ऋण उठाव की गतिविधियों में बाधा डालते है, जिससे किसानों के लिए ऋण प्रवाह घटता है और इससे आखिर में किसानों को कर्ज माफी का फायदा बेमानी हो जाता है।


समीक्षा में सरकार से कहा गया है कि उसे बाजार में किए जाने वाले अपने अनावश्‍यक हस्‍तक्षेपों की व्‍यवस्थित तरीके से जांच करनी चाहिए, ताकि बाजार प्रतिस्‍पर्धी बन सके और निवेश तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सके।