रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ केंद्रीय बजट 2020 में शिक्षा को प्रमुखता देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने केंद्रीय बजट 2020 की सराहना की और बजट में शिक्षा के क्षेत्र को प्रमुखता देते हुए 99,300 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।  निशंक ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे इस बात का हर्ष है कि देश में कुशल श्रमशक्ति के विकास हेतु मार्च 2021 तक देशभर में कुल 150 उच्च शैक्षणिक संस्थानों में अपरेंटिसशिप प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में एक वृहद् विमर्श के पश्चात नव भारत निर्माण के लिए हम शीघ्र ही भारत केन्द्रित, संस्कारयुक्त, गुणवत्तापरक, नवचार युक्त शिक्षा, रोजगारपरक नई शिक्षा नीति ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट 2020-21 के माध्यम से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में पहुंच, इक्विटी और समावेशन को बेहतर करने हेतु नई पहलों का प्रावधान रखा गया है ।


केन्‍द्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्‍त वर्ष 2020-21 का केन्‍द्रीय बजट पेश किया। केंद्रीय बजट में शिक्षा के क्षेत्र को प्रमुखता देते हुए 2020-21 के लिए 99,300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।