सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के नामांकन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई

 


 



 


भारत सरकार ने देश की एकता और अखंडता में योगदान करने के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के रूप में सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार की शुरूआत की है। एकता और अखंडता के क्षेत्र में व्यक्तियों, संस्थानों और संगठनों द्वारा किये जाने वाले प्रेरक योगदान तथा मजबूत और अखंड भारत के मूल्यों को स्थापित करने के सम्बंध में यह पुरस्कार दिया जाता है। इस सम्बंध में पुरस्कार के लिए नामांकन/अनुमोदन आमंत्रित करने को 20 सितम्बर, 2019 को एक अधिसूचना जारी की गई थी। पुरस्कार सम्बंधी विस्तृत जानकारी www.nationalunityawards.mha.gov.in पर उपलब्ध है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दी गई है।