सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पेश किया

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ताबड़तोड़ रैलियों के बीच रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत किराड़ी विधानसभा पहुँचें, जहां उन्होने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस चुनावी जनसभा में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पेश किया। त्रिवेंद्र रावत ने धारा 370, तीन तलाक बिल, राम मंदिर सरीखे मुद्दे पर केंद्र सरकार की पीठ थपथपाई। और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस चुनावी जनसभा में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा की उपलब्धियां कम और दिल्ली की केजरीवाल सरकार और कांग्रेस के पिछले 70 साल की सरकार पर ज्यादा निशाना साधा। त्रिवेंद्र सिंह रावत यहीं पर नहीं रुके उन्होंने दिल्ली सरकार के तमाम योजनाओं और काम पर भी सवाल खड़े किए। इस दौरान रावत ने दिल्ली सरकार की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था फ्री वाईफाई और डीटीसी बस जैसी तमाम योजनाओं पर सवाल खड़े करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया। कुल मिलाकर जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे इस चुनावी समर में आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इस चुनाव में भाजपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी का नतीजा है कि भाजपा के तमाम दिग्गज नेता इस चुनावी समर में मैदान में उतर गए हैं। अब देखना यह होगा कि भाजपा की ये कोशिश कितनी कामयाब हो पाती है।