दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
रिपोर्ट : अजीत कुमार

 


 

 

देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस बडी सफलता में दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने इस नाईजीरियन युवक के कब्जे से तकरीबन 4.5 किलो ड्रग्स बरामद किया है, जिसकी बाजार में लगभग 15 करोड़ कीमत बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में इस ड्रग्स की सप्लाई किया करता था।

दरअसल दिल्ली में चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर एसीपी जोगिंदर सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर राम किशन के नेतृत्व में एसआई कमलेश कुमार, एएसआई विनोद, हेडकांस्टेबल विजय और कांस्टेबल जगत की एक विशेष टीम बनाई गई।

दिल्ली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक टीम 4 अप्रैल की रात को द्वारका जिले में गश्त कर रही थी। जैसे ही टीम मोहन गार्डन और उत्तम नगर पहुँची तो वहां से गुजर रहे एक अफ़्रीकी शख़्स जो कि पीठ पर बैग लटका कर जा रहा था, पर टीम में शामिल एसआई कमलेश कुमार को शक हुआ। जब टीम ने युवक को रोकने का प्रयास किया तो युवक भागने लगा तो वह शख़्स भागने लगा जिसका टीम ने भागते हुए क़रीब 100 मीटर पीछा किया तो वह शख़्स एक मकान में घुस गया और दूसरी मंज़िल पर पहुँच गया। जिसके पीछे टीम के कुछ सदस्य भी दूसरी मंज़िल पर पहुँचे। बाक़ी टीम गली में रही तो वह शख़्स बालकोनी से फ़िल्मी स्टाइल में गली के दूसरी ओर स्थित मकान की छत पर बैग सहित कूद गया जिसका टीम ने भी उसी स्टाइल में कूद कर पीछा किया किंतु वह शख़्स मकान की दीवार से लटक कर गली में कूदा जिससे उसी सिर व पैर में चोट लगी। चोट लगने के बाद भी वह शख़्स बैग सहित भागने की कोशिश करने लगा जिसको टीम ने बमुश्किल बैग सहित क़ाबू किया व मानवता दिखाते हुए चोट लगे होने के कारण तुरंत नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया।

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि वह नवंबर 2019 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था जिसके बाद वह यहां नशे के कारोबार में संलिप्त हो गया, और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में ड्रग्स की सप्लाई करने लगा। फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस इससे आगे की पूछताछ में जुटी हुई है।