दिल्ली के बुध विहार में सेवा भारती द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन


 


रिपोर्ट - अजीत कुमार 


 


कोरोना महामारी के बीच राजधानी दिल्ली के बुध विहार इलाके में सेवा भारती द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस रक्तदान कैंप में बीजेपी के स्थानीय नेता हेमराज गर्ग सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, और बढ़ चढ़ कर इस रक्तदान कैंप में हिस्सा लिया। इस रक्तदान कैंप में सुरक्षा के इंतजाम भी देखने को मिला।


देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लागू है। इस लॉकडाउन के दौरान देशभर में कई समस्याएं भी आनी शुरू हो गई है। इन्हीं में से एक है ब्लड बैंक में ब्लड की कमी, इसी को लेकर राजधानी दिल्ली के बुध विहार इलाके में सेवा भारती द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस रक्तदान कैंप में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर ना सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि रक्तदान भी किया। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता और पार्षद पति हेमराज गर्ग भी मुख्य तौर पर उपस्थित हुए और खुद भी रक्तदान कर लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील भी की। इस रक्तदान शिविर कैंप में जीटीबी हॉस्पीटल के डाक्टरों का पैनल मौजूद हुआ।


दिल्ली के बुध विहार में आयोजित इस रक्तदान कैंप में कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा के इंतज़ाम भी देखने को मिला। जो कोई भी व्यक्ति रक्तदान के मकसद से यहां आ रहा था पहले उसे सैनिटाइज किया जा रहा था, इसके अलावा सभी लोगो की सक्रीनिंग भी की गई ताकि इस समाज सेवा के साथ कोरोना संक्रमण से भी बचा जा सके। इस दौरान बात करते हुए सेवा भारती के सदस्यों ने बताया कि देश में कोरोना वायरस को लेकर ब्लड की कमी आ जाने के कारण यह रक्तदान कैंप लगाने की योजना बनाई और इस रक्तदान कैंप में भारी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई। सेवा भारती के सदस्यों ने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की।


बहरहाल देशभर में कोरोना वायरस को लेकर जो स्थिति बन रही है, लिहाजा ऐसे समय में इस तरह के सामाजिक कार्य सराहनीय है साथ ही यह बेहद जरूरी भी है ताकि ऐसे संकट के समय में सभी लोग एकजुटता दिखाए। और सभी लोग मिलकर कोरोना वायरस की इस महामारी का ना सिर्फ मुकाबला करे बल्कि कोरोना वायरस को हराया भी जाए।


Popular posts