जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर रहा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा


 


रिपोर्ट - अजीत कुमार 



देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसी सोच के साथ शासन और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। दूसरी ओर इस बीच कई सामाजिक संस्थानों के लोग भी बढ चढ कर अपनी सहभागिता दिखाते हुए जरूरतमंद लोगों को इसी फेहरिस्त में राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में भी गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा और गुरू नानक लंगर सेवा द्वारा जरूरतमंद लोगों को रोजाना भोजन वितरित कर रहे हैं।


आज पूरा देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ जंग लड रहा है। देशभर में लॉकडाउन है, और इस लॉकडाउन में तमाम सिविक एजेंसियां आमजन की सेवा में जटी हुई है, और हर किसी की यही कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी प्रयास में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आमजन की सेवा में जटी हुई है, और गुरू नानक लंगर सेवा चलाया जा रहा है, ताकि हर गरीब और मजदूर तबके के लोगों की भूख को मिटाया जा सके। दरअसल गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में रोजाना लंगर सेवा का आयोजन कर रही है, जिसमें लॉकडाउन के तहत हर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जाता है।


यहां भोजन वितरित करते समय सुरक्षा के मद्देनजर सभी जरूरी सावधानियां भी बरती जाती है, मसलन सोशल डिस्टेंसिंग की बात हो या फिर खाना बांटते समय हाथों में गलब्स हो हर सावधानी को बरता जाता है। इस बाबत बात करते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सदस्य ने बताया कि पहले यहां लोगों को सूखा राशन वितरित किया जाता था, बाद में लोगों बना हुआ खाना शुरू कर दिया, और इसमें इनका सहयोग गुरुद्वारा नानक प्याऊ का सहयोग मिलता है, साथ ही उत्तर पश्चिम जिला से एग्ज्यूकेटिव मजिस्ट्रेट की भी समय समय पर उपस्थिति होती है।


बहरहाल जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा यह सेवा लॉकडाउन के शुरूआती  दिनों से ही की जा रही है, और हर जरूरतमंद लोगों तक भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस की इस जंग में हर कोई एकजुटता दिखाए, और लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। साथ ही हर नागरिक लॉकडाउन का जिम्मेदारी से पालन करें।