रिपोर्ट - अजीत कुमार
चीन के वुहान शहर से निकले कोविड 19 यानि कोरोना वायरस ने विश्व के कई देशों में अपना कहर बरपाया है जिस से संक्रमित लाखो लोग हुए। हज़ारों की तादाद में लोग मोत के मुंह में जा चुके है। इस वक्त यह वायरस अन्य देशों के साथ हिन्दुतान में भी हजारों लोगो को संक्रमित कर चुका है। इसी के मद्देनजर देश पूरी तरह लाकडाउन किया गया है। जिस पर देश के लोगो को अपील करने के लिए दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने एक गाना बनाया है जिसे उन्होने खुद गया भी है और कम्पोज़ भी किया है।
कोविड 19 यानि कि कोरोना वायरस जिसके प्रकोप ने पूरे विश्व में अपना कहर बरपा रखा है। हालांकि कोरोना संक्रमित के मामले में अन्य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति काफी बेहतर है, लेकिन इसके इतर भारत में भी कोरोना संक्रमित पीडितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह वायरस इतना खतरनाक है कि इस बात से अंदाज़ लगाया जा सकता है कि यह लोगो मे बड़ी तेजी से फैल रहा है कारण है कि यह वायरस लोगो के एक दूसरे के संम्पर्क में आने से फैल रहा है और अब तक इसका कोई वैक्सीन तैयार नही हुआ सिर्फ इससे बचाव ही इसका इलाज है। इसी के मद्देनजर देश में लाकडाउन है ताकि यह संक्रमण संक्रमित लोगो से अन्य में न फैले। इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में बतौर इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा ने इस माहौल को देखते हुए कोरोना वायरस के खतरे से लोगो को आगाह करने के लिये उस पर एक गाना तैयार किया है जो वाकई में इन हालातों में देश वासियों के लिये एक जोरदार अपील का काम करेगा।
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा द्वारा तैयार किए गए इस संगीत मे उन्होंने लोगो को घरों में रहने और कोरोना से बचने के लिए अपील। ताकि लोग सुरक्षित रहे। इसके अलावा गाने के माध्यम से इंस्पेक्टर राम मनोहर ने लोगों तक यह संदेश भी पहुंचाने का काम किया है कि यदि किसी जरूरी काम से कोई बाहर निकल रहा है तो वह पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ निकले। इसके अलावा उन्होने संगीत में यह भी बताया है कि किस तरह से इन परिस्थितियों के बीच दिल्ली पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है।
इस बाबत बात करते हुए इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा ने बताया कि इस समय देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जिस तरह से हावी है और देश में जो मौजूदा हालात है उसको देखते हुए उनके जहन में इस गीत को बनाने का विचार आया जिसके बाद इस गाने को तैयार किया गया। और दिल्ली पुलिस इस हालात में जिस तरह से अपनी ड्यूटी निभा रही है, उसको देखते हुए इस गीत के माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का काम किया। ताकि लोग अपने घरों में रहे और लॉकडाउन का जिम्मेदारी से पालन करें।बहरहाल देश और दुनिया इस वक्त कोरोना का कहर झेल रही है और इससे जीतने का केवल इस वक्त एक ही उपाय है कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहे। इसी को लेकर तमाम जानी मानी हस्तिया लोगों से घरों में रहने के लिए अपील कर रहे हैं, इसी फेहरिस्त में दिल्ली पुलिस में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा ने भी अपने इस गीत के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।