संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

रिपोर्ट: अजीत कुमार


 



 


देशभर में राष्ट्रीय आपदा घोषित हुई कोरोना महामारी के बीच ब्लड की कमी को देखते हुए जगह जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली के पालम में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ संत निरंकारी मिशन के 56 स्वयंसेवकों ने अपना रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से विशेष 7 सदस्यीय रक्त एकत्र करने वाली टीम आईं। रक्तदान शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक भूपिंदर सिंह ने किया। विधायक भूपिंदर सिंह ने शिविर का भ्रमण कर रक्तदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर निरंकारी मिशन के स्थानीय संयोजक राम शरण ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन के भक्तों के लिए रक्त का दान पहले से ही भक्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। उन्होंने भक्तों का आह्वान किया कि वे निस्वार्थ भाव से समुदाय की सेवा करते रहें। साथ ही उन्होंने फाउंडेशन द्वारा समुदाय की सेवा के लिए की गई अन्य गतिविधियों के बारे में भी बताया।
गौरतलब है, कि इस मिशन के द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवम्बर माह में वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया। सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज ने स्वयं रक्तदान करके इस शिविर का उद्घाटन किया और कहा कि ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए।’ वर्ष 1986 से लेकर अब तक मिशन के द्वारा 6,400 रक्तदान शिविर आयोजित किये जा चुके हैं जिनमें 11,09,535 यूनिट रक्तदान किया गया। मिशन का अपना एक ब्लड बैंक है जिसका उद्घाटन बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2016 को विले पार्ले मुम्बई में किया।